केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदार धाम पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक कर करोड़ों रुपए की जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर मोदी ने रोपवे की आधारशिला रखते पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8:35 पर केदारनाथ पहुंचे। पीएम के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल (सेवानिर्वित) लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह सहित मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल शामिल रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास तरह के हिमाचली लिबास में नजर आए। साथ ही ड्रेस के पीछे स्वस्तिक और मोर पँख बने दिखाई दे रहें हैं। पीएम मोदी ने केदारनाथ में रुद्राभिषेक करते हुए केदारनाथ रोपवे की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों की समीक्षा भी की। साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि जाकर भी उनके दर्शन किए। मोदी आठ साल में छ बार केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं।
ये रहे उपस्थित : मुख्य सचिव एसएस संधू, विधायक शैला रानी रावत, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, श्रीनाथ पोस्त , लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ रहे।