Purola (उत्तरकाशी)। नगर पंचायत के नागराज मंदिर वार्ड–7 में एक युवक का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। जिससे सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रकाश चौहान (44) वर्ष मोरी विकासखण्ड के सल्ला गांव का निवासी बताया जा रहा है । युवक पुरोला में लगभग दस साल से लाल धान खरीद कर हिमाचल में बेचने का कार्य करता था। और वार्ड–7 में रहता था। युवक के कमरे से जब बदबू आ रही थी। तो स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
मामले को लेकर पुलिस को निर्देशित किया गया है। वह जांच में जुट गई है। – जितेंद्र कुमार, एसडीएम पुरोला