Purola (उत्तरकाशी)। “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार ने एकता की शपथ ली है। इस मौके पर “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें देशराज सिंह प्रथम, श्रीमन सिंह चौहान द्वितीय और नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
स्व. बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज भारत के पहले गृह मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की (145वीं) जयंती-‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्राचार्य एके तिवारी द्वारा सरदार पटेल के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसके बाद डॉ विशंबर जोशी के द्वारा महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को ‘एकता’ की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्राध्यापकों, कार्यालय कर्मियों तथा छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। “रन फॉर यूनिटी” दौड़ में B.A अंतिम वर्ष का छात्र देशराज सिंह प्रथम, श्रीमन सिंह चौहान द्वितीय और नितिन ने तीसरे नंबर पर रहे। तीनों विजेताओं को कार्यक्रम संयोजक कृष्णदेव रतूड़ी ने माला पहनाकर सम्मानित किया। संचालन राजेंद्र लाल आर्य ने किया।