Purola (उत्तरकाशी)। पुरोला पुलिस ने बिना बताए घर से लापता किशोर को देहरादून से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। किशोर को पाने के बाद परिजन खुशी से झूम उठे और पुलिस का आभार जताया है। जानकारी के अनुसार गत सोमवार को ग्राम धिवरा पुरोला निवासी वीरपाल सिंह ने थाना पुरोला पर अपने 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र प्रशान्त के घर से कहीं चले जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गयी। थानाध्यक्ष कोमल सिंह रावत ने थाना पुरोला पर किशोर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर खोजबीन के लिए एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा किशोर की छानबीन कर देहरादून से सकुशल बरामद कर आज परिजनों के सुपुर्द किया है। किशोर को पाकर परिजन खुशी से झूम उठे और पुलिस के कार्य की सराहना करते आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम
- एसआई राजेश कुमार चौकी प्रभारी नौगांव।
- सिपाही गजेन्द्र सिंह चौकी नौगांव।
- सिपाही ओसाफ खान- एसओजी।