Tharali (चमोली)। नदी में डूबने से एक ही गांव के चार किशोरों की अकाल मृत्यु हो गई है। हादसे से कलसिरी गांव में मातम पसर गया है। स्थानीय लोग और पुलिस शवों को निकालने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के देवाल विकासखंड के अन्तर्गत कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में डूबने से (15-17 आयुवर्ग) के चार किशोरों की मौत हो गई है। चारों किशोर गत दिवस दोपहर से ही लापता थे। चारों के शव आज सुबह नदी में तैरते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची देवाल चौकी पुलिस के साथ एसडीआरएफ टीम का शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। चमोली पुलिस ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।