एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं में एलआईयू सत्यापन लिस्ट से नाम गायब होने से भारी रोष
Purola (उत्तरकाशी)। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एलआईयू के माध्यम से कराया गए एसएसबी प्रशिक्षित (गुरिल्लाओं) के सत्यापन लिस्ट में कई गुरिल्लाओं के नाम गायब होने से संगठन में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर गोरिल्ला संगठन ने आज पुरोला में बैठक कर छूटे हुए नामों को जल्द शामिल करने की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से महानिदेशक एसएसबी को ज्ञापन भेजा है। संगठन ने छूटे हुए नामों को जल्द सूची में दर्ज न करने पर 28 दिसंबर को सांकेतिक चक्काजाम को चेताया है।
पुरोला गुरिल्ला संगठन के अध्यक्ष एलम पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुरिल्लाओं ने कहा की पूर्व में भारत सरकार के निर्देशानुसार 2011 व 15 में प्रशिक्षित गुरिल्लाओं को एसएसबी द्वारा उत्तराखंड सरकार के सत्यापन में जनपद में 4700 गुरिल्ला थे लेकीन वर्तमान में जिस लिस्ट में सत्यापन किया जा रहा है उस में मात्र 1123 लोगों के नाम ही शामिल है।और लोगों को छोड़ दिया गया है। जिससे जिले भर के गुरिल्ला संगठन में भारी आक्रोश व्याप्त है। संगठन के लोगों ने एसडीएम के माध्यम से एसएसबी के महानिदेशक को ज्ञापन भेजा है।ज्ञापन में लिखा है कि 27 दिसंबर तक छूटे हुए नामों को यदि जोड़ा नहीं गया तो 28 दिसंबर को जिलेभर में सांकेतिक चक्काजाम किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित : संगठन के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत , बड़कोट से जयेंद्र रावत, महावीर रावत, केशव प्रसाद, जगबीर रजवाड़ा, उपेंद्र रावत, विनोद नौटियाल,गोविंद राम नौटियाल, विमला, अनिल कुमार आदि रहे।