पुरोला (uttarkashi)। बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव (2022) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। प्राचार्य डॉ एके तिवारी, निर्वाचन अधिकारी डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी करने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के निर्वाचन अधिकारी डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी ने बताया कि 19 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री, 20 को नामांकन दाखिल, 21 को नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। 22 दिसंबर को जनरल हाउस तथा 24 दिसंबर को सुबह 08 बजे से 01 बजे तक मतदान 02 बजे से मतगणना शुरु होगी उसके बाद विजेता प्रत्याशियों की घोषणा कर शपथ दिलाई जायेगी।
इन पदों पर होना है चुनाव : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि।