
Purola (उत्तरकाशी)। “विश्व हिंदू परिषद” बजरंग दल की बैठक जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र रावत और नगर अध्यक्ष रमेश थपलियाल की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री अजय भी उपस्थिति रहे। शुरुआत सभी ने भगवान श्री राम का आह्वान कर किया। बैठक को संबोधित करते प्रांत संगठन मंत्री अजय ने कहा कि समाज में बढ़ रही अनेक तरह की समस्याओं से हम सब मिलजुल कर उनका समाधान कर सकते हैं। कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वह आने वाले समय में अच्छा इंसान बनकर समाज की भलाई के लिए किसी ना किसी तरह से अपना योगदान देते रहे। साथ ही संगठन के माध्यम से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
ये रहे उपस्थित : जिला सह मंत्री विनोद, जिला संगठन मंत्री गौरव, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, अमित चौहान, अशोक सगवाल, अनुज असवाल, लखन चौहान, प्रदीप सिंह, महिदेव असवाल, निशांत राय, अमित चौहान सहित अन्य लोग रहे।