Uttarkashi। उत्तरकाशी के हर्षिल में तैनात जम्मू कश्मीर लाइट इनफेन्ट्री के चार जवानों को ज्ञानसू स्थित शहीद पार्क में बिजली के करंट की चपेट में आ गए । इस हादसे में एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा तेज आंधी के कारण बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर लाइट इनफेन्ट्री( jak li) की कम्पनी का बुधवार को कोई कार्यक्रम तय था। इसके लिए मनेरी भाली द्वितीय चरण के जोशियाड़ा बैराज किनारे ज्ञानसू स्थित शहीद पार्क में जवान टैंट लगाकर तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान आंधी तूफान आने से टैंट पार्क के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। इससे चार जवानों को करंट लग गया। इससे एक जवान करन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी चुनेर जनपद जम्मू कश्मीर की मौत हो गई। जबकि तीन जवानों को अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। इधर, हादसे की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना।