पुरोला (uttarkashi) मोरी विकास खंड के किराणू गांव के ओडाधार तोक में जंगल की आग से तीन मकान जलकर स्वाह हो गए। इस अग्निकांड में मकानो में रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। राजस्व विभाग की टीम मौके पर क्षतिपूर्ति का आकलन करने के लिए पहुंच गई है।
मोरी ब्लाक के कई जंगल फरवरी माह में ही आग की चपेट में है। जंगलों में लगी आग से किराणू गांव के ओडाधार तोक में मंगलवार सांय मोतीलाल पुत्र मस्तराम, विनोद कुमार पुत्र स्यालिकराम, राजेन्द्र पुत्र स्यालिक राम व कपिल कुमार पुत्र हरि सिंह, राजेश कुमार पुत्र मस्तराम के मकान आग की भेंट चढ़ गए। यहां इन लोंगो के सेब के बाग भी लगा रखे है, आगजनी घटना के समय वहां कोई नही था।
जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे तबतक वहां सबकुछ जलकर खत्म हो चुका था। नायब तहसीलदार जिनेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षति का आंकलन करने हेतु राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होने बताया कि जंगलो में लगी आग से ही यहां अग्निकांड होने की सूचना है। वहीं डीएफओ सुबोध कुमार काला ने बताया कि यह सिविल सोयम का मामला है।