BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क
देखें वीडियो 🖕
चांबा,टिहरी गढ़वाल/ नगर पालिका छेत्र चंबा में पार्किंग पर पहाड़ गिरने से कई गाड़ियां व लोगों के दबे होने की सूचना आ रही है।दोपहर 1 से 2 बजे की घटना बताई जा रही है।
नई टिहरी रोड पर नगर पालिका चंबा की पार्किंग पर पहाड़ का एक हिसा भरभरा कर गिर गया जिसमें कई लोगों व गाड़ियों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है इस हादसे के बाद नई टिहरी रोड़ भी बंद हो गई है साथ ही पुलीस थाने पर भी काफी मलवा आ गया है। फिलहाल मौके पर तीन जेसीबी मशीन से मलवे को हटाया जा रहा है। मौके पर जिला प्रशासन एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।