उत्तराखंड
कांवड़ ड्यूटी खत्म होने के बाद तय समय पर नियुक्ति इकाई में नहीं पहुंचे 51 पुलिसकर्मी, एसएसपी ने दिए कारवाई के निर्देश
सख्ती
Dehradun। जनपद देहरादून से कांवड़ मेले में ड्यूटी के लिए भेजे गए 51 पुलिसकर्मी बैगर सूचना दिए समय पर वापस नहीं लौटे हैं। मामले को गंभीरता से लेते एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु तथा कानून व्यवस्था की स्थिती के लिहाज से जनपद में पुलिस बल की भारी कमी के दृष्टिगत कांवड़ मेला ड्यूटी हेतु ऋषिकेश, रायवाला तथा जनपद हरिद्वार को रवाना किये गये पुलिस बल को बाद समाप्त ड्यूटी आज दोपहर 01 बजे तक अपनी वापसी अपनी नियुक्ति इकाई/थानों में करने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन नियत समय तक भी कांवड़ मेला ड्यूटी हेतु रवाना कुल 51 कर्मचारिगणों द्वारा अपनी वापसी अपनी नियुक्ति इकाई में नहीं करवाई गयी।