वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले
कोरोना संकट की वजह से पिछले दो वर्षों से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद था केदारनाथ मंदिर
15 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर
केदारनाथ/नौगांव। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज शुभ मुहूर्त में प्रातःकाल 6 बजकर 26 मिनट पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। पुजारियों और वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ-सफाई कर भोग लगाया। इसके बाद मंदिर के अंदर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। साथ ही सेना की बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया। आज से छह माह तक बाबा के भक्त केदारनाथ में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर सकेंगे। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
शुक्रवार को आज प्रात: 6 बजकर 26 मिनट पर जय केदार के जयकारों के बीच भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान हुई। विधिविधान और धार्मिक परंपराओं के तहत भगवान केदारनाथ के कपाट खोले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया।
आज तड़के सुबह बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी केदार लिंग द्वारा भोग लगाया गया और नित पूजाएं की गई, जिसके बाद डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रौच्चारण किया गया और 6 बजकर 26 मिनट पर कपाट खोले गए। इस दौरान डोली ने मंदिर में प्रवेश किया। सबसे पहले पुजारियों व वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ-सफाई की और भोग लगाया। इसके बाद मंदिर के अंदर पूजा-अर्चना की गई। सेना की बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
ये रहे उपस्थित : जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ,केदारनाथ मन्दिर के रावल भीमाशंकर लिंग, पंकज मोदी,पूर्व विधायक मनोज रावत,मंदिर समिति सदस्य क्रमश निवास पोस्ती, आशुतोष डिमरी,सज्जन जिंदल वीरेंद्र असवाल अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव धर्मस्व हरिचंद सेमवाल, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, कृष्णनाथ गोस्वामी सहित मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, गिरीश देवली, आरके नौटियाल,आचार्य ओंकार शुक्ला, यदुवीर पुष्पवान, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, डॉ हरीश गौड़, अमित शुक्ला, विपिन तिवारी राजकुमार तिवारी आदि मौजूद रहे। बीकेटीसी के सदस्यों सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।