बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
Mussoori/Dehradun (DEC.26/2023) मसुरी/राजपुर के जंगलों में अज्ञात बीमारी के चलते मोरी,जखोल गांव के भेड़,बकरी पालकों की लगभग 300–350 बकरियों की मौत हो गई। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने देहरादून से पशु डॉक्टरों की टिम को साथ लेकर,आज मसूरी के मोटीधार के जंगलों में भेड़ पालकों से मिलने पहुंचे, उन्होंने मवेशी पालकों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। और कहा कि उन्होंने पशु पालन मंत्री को इस बारे में अवगत करवा दिया है। और कल वो इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिलेंगे।
मसुरी और राजपुर के जंगलों में चरान–चुगान के लिए आए मोरी विकास खंड के जखोल गांव के भेड़ बकरी पालकों की सैकड़ों बकरियां किसी अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गई जिसमें लगभग 350 बकरियों के मौत की सुचना मिल रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने देहरादून के मुख्य पशु पालन अधिकारी विधा शंकर कापड़ी सहित कई डॉक्टरों की टिम को अपने साथ लेकर मसुरी के मोटीधार के जंगलों में हालात का जायज़ा लेने पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर संभावना जताई है कि बकरियों का झुंड पीपीआर संक्रमण की चपेट में आ गई हों। जिस कारण संक्रमण से अभी तक 350 बकरियों की मौत हो चुकी है।
अन्य बकरियों को इस झुंड से एहतियात के तौर पर अलग कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बकरियों की इस टोली में लगभग 1200 के आसपास मवेशियां हैं।
इन मवेशी पालकों को हुआ भारी नुकसान –👇
ज्ञान सिंह पुजारी, सूरज , दिनेश नौटियाल, खुशीराम,तिलक सिंह,शान्ति प्रसाद,प्रेमसिंह,प्रहलाद सिंह,भजन सिंह,मक्खन सिंह, सैदर सिंह पंवार,बरु पंवार,दयाराम पंवार,जनक,जयवीर पंवार,बरदान पवार, सहित अन्य पशुपालकों को भारी पशु धन हानि हो चुकी है।
क्या कहना है पुरोला विधायक का–👇
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल पशु पालकों का दर्द बांटने और मामले की गम्भीरता को देखते हुए cvo और डॉक्टरों की टिम को साथ लेकर जंगल में ही पहुंच गए जहां उन्होंने पशुपालकों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा की कल वह इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कर रहे हैं।