परिवहन विभाग उत्तराखंड द्वारा सड़क सुरक्षा-एक पहल” नामक पाठय पुस्तक का प्रकाशन
उत्तरकाशी। परिवहन विभाग उत्तराखंड ने “सड़क सुरक्षा-एक पहल” नामक एक पाठय पुस्तक का प्रकाशन किया है। डीएम अभिषेक रुहेला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा एक प्रति जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को सौंपकर इसका शुभारंभ किया गया।
स्कूली छात्र–छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग उत्तराखंड ने “सड़क सुरक्षा-एक पहल” नामक एक पाठय पुस्तक का प्रकाशन किया है। जिसे कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। एआरटीओ उत्तरकाशी मुकेश सैनी के अनुसार यें पुस्तकें जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में वितरित की जाएगी। इन पाठ्य पुस्तकों का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की मूलभूत जानकारी देना एवं सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है।