Big breking : पुरोला में आरटीई के मानक ताक पर रख चल रहे हैं प्राईवेट स्कूल
खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला ने किया प्राईवेट स्कूलों का औचक निरीक्षण
Purola (उत्तरकाशी)। खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला ने आज नगर पंचायत पुरोला में संचालित किए जा रहे प्राईवेट स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन स्कूल आरटीई के मानक पूरे करते नहीं पाए गए। साथ ही जो 12 बच्चे आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिला लिए थे। वह स्कूल छोड़ चुके हैं।
बीईओ अजीत भंडारी ने आज नगर पंचायत पुरोला के लोट्स वैली, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल और शिवालिक इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान जो 12 बच्चे आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिला लिए थे। वह अब स्कूल में अध्यनरत ही नहीं मिले। और स्कूल उनको मिलने वाले पैसे को ठिकाने लगा रहे हैं। वहीं लोट्स वैली और शिवालिक इंटर कॉलेज पूर्व प्राथमिक की मान्यता लिए बैगर क्लास संचालित करते हुए पाए गए। इतना ही नहीं लोटस वैली का स्कूल भवन सुरक्षा के मानक भी पूरा नहीं कर रहा है। जिससे छोटे बच्चों के लिए खतरा बना है। बीईओ ने बताया कि इन तीनों स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही आरटीई के तहत जो पैसा बच्चों के नाम स्कूलों को दिया जा रहा है। उसकी स्कूल संचालक से रिकवरी की जाएगी।