लक्सर (हरिद्वार)। प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की पहले काशीपुर में खनन कारोबारी की बदमाशों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। और आज लक्सर बीच बाजार में बदमाशों ने ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को गोली मारी दी है। घायल दोनों सिपाहियों को लक्सर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने सिपाही राजेंद्र की हालत बिगड़ते देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है। लक्सर कोतवाली में तैनात सिपाही पंचम और राजेंद्र को बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाश लक्सर के एक व्यापारी को गोली मारने आए थे। सूत्रों के अनुसार चेतक पुलिस में ड्यूटी कर रहे दोनों सिपाही बदमाशों का पीछा कर रहे थे। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात। बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई है।