Purola। राजधानी देहरादून में आयोजित “नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप” 2022 में पूर्व सैनिक (उत्तरकाशी) बड़कोट सिड़क निवासी रामकृष्ण बडोनी ने 5000 मीटर दौड़ में लगातार दूसरी बार बाजी मारी।
परेड ग्राउंड देहरादून में आज आयोजित “नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप” 2022 में 5000 मीटर दौड़ में बड़कोट सिड़क निवासी रामकृष्ण बडोनी ने लगातार दूसरी बार यह चैंपियनशिप अपने नाम की। पूर्व सैनिक व बड़कोट नगर पालिका के पूर्व पार्षद रह चुके 73 वर्षीय रामकृष्ण बडोनी ने चैंपियनशिप जितने के बाद कहा कि ‘हार के बाद ही जीत है, साथी हार से मत घबराना’। इस जीत के बाद यमुनाघाटी में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि के लिए पूर्व सैनिक बडोनी को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत सहित ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने बडोनी के प्रदर्शन पर बधाई देते हुए इन से सिख लेने की बात भी कही।