उत्तरकाशी। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 10.92 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने टीम को 2500 का नगद पुरस्कार दिया है।
गत रात्रि सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं कोतवाल दिनेश कुमार के देखरेख में एसओजी एवं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम इन्द्रावती पुल के आगे तिलोथ पावर हाउस जाने वाले मार्ग पर नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 10.92 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों की पहचान अमित (23) पुत्र स्व वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट निवासी तिलोथ बैण्ड निकट थपलियाल होम स्टे तिलोथ और राजेश (29) पुत्र शांति स्वरुप थपलियाल निवासी एमडीएस स्कूल के पास तिलोथ बैण्ड उत्तरकाशी के रूप में हुई। दोनों युवकों के पास से क्रमशः 06.12 एवं 04.80 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस टीम
- एसआई प्रकाश राणा चौकी प्रभारी बाजार।
- सिपाही गोविन्द, महिदेव, दीपक, कोतवाली उत्तरकाशी
- सिपाही नीरज रावत, राजाराम व आशीष भट्ट एसओजी।