राजनीति
पोस्टल बैलेट का दुरुपयोग कर रही भाजपा की डबल इंजन सरकार : पूर्व सीएम हरीश
चुनाव आयोग से शिकायत कर की कारवाई की मांग
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर नियमों को ताक पर रखकर पोस्टल बैलेट का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो डाला है, जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि एक ही सैनिक पोस्टल बैलट पर टिक करते जा रहा है और साथ ही हस्ताक्षर भी कर रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है जिसमें एक फौजी यह कह रहा है कि कांग्रेस को वोट नहीं करना है वोट सिर्फ भाजपा या निर्दलीय को करना है। हालांकि बीबीसी खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन यदि यह मामला सत्य है तो चुनाव आयोग को इस मामले का जल्द संज्ञान लेना चाहिए और उचित कार्यवाही करनी चाहिए।