बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क खुश खबरी
Purola (06Dec) यमुना घाटी के खण्ड शिक्षा अधिकारी अजित भंडारी को राष्ट्रिय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। उन्हें नई दिल्ली में राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा यह पुरस्कार दिया गया। भंडारी को शैक्षिक प्रशासन में नवोन्मेश एवं नवाचार राष्ट्रिय पुरस्कार 2020–21 से नवाजा गया ।
पुरोला,मोरी,नौगांव के खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी को वर्ष 2020–21 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवोन्मेश एवं नवाचार राष्ट्रिय पुरस्कार 2020–21 से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार नई दिल्ली में राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया, उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।
उनके द्वारा। विकासखंड बीरोंखाल में 2020-21 के दौरान कोविड काल में किए गए शिक्षण कार्य, विकासखंड में कैलीग्राफी कॉर्नर निर्माण, विद्यालयों के रूपांतरण, खड़ाऊ कोष एवं विकासखंड स्तर पर आईसीटी के उपयोग में पोर्टल निर्माण कराए जाने हेतु गुड प्रैक्टिस के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पौड़ी जनपद के बीरोंखाल ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व विद्यालयों को सुंदर व स्वच्छंद बनाने के साथ ही स्कूलों में शिक्षा का खुशनुमा माहौल बनाने,शिक्षकों व छात्रों के बीच उचित संवाद स्थापित करने और स्वास्थ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए व अन्य संसाधन जुटाना के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया।
उन्हें यह पुरस्कार मिलने पर उत्तराखंड प्रशासन के लिए गौरव की बात है। वहीं पुरोला,मोरी,नौगांव ब्लॉक के शिक्षक संगठनों ने बीइओ भंडारी को पुरस्कृत होने पर बधाइयां दी।