ट्रैकिंग करने उत्तरकाशी जा रहे थे मृतक पश्चिम बंगाल के युवा
नौगांव। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद टिहरी के कंडीसौड़ तहसील के कोटी गाड (बरसाती नाला) में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। उसमें सवार चालक आशीष पुत्र प्रेम दास निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी सहित पश्चिम बंगाल के 05 ट्रैकर्स की मौके पर मौत हो गयी है।
तहसीलदार कंडीसौड़ किशन सिंह महंत ने जानकारी देते बताया कि आज दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। कंडीसौड़ से पहले कोटी गाड में वाहन अनियंत्रित हो गया और पैराफीट तोड़ते हुए खाई में जा समाया। वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीन शव वाहन के अंदर ही आग में जल गए हैं, जबकि तीन शव वाहन से बाहर पड़े थे। मृतकों की टीम के अन्य सदस्य दूसरे वाहन में सवार थे। उनको सूचना दे दी गयी है। वाहन में सवार सभी युवा पश्चिम बंगाल के थे और उत्तरकाशी की किसी पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने के लिए जा रहे थे। ये लोग आज आज सुबह ऋषिकेश के रायवाला से उत्तरकाशी के लिए निकले थे। वाहन जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विकासखण्ड के ग्राम भद्राली निवासी जगजीवन पुत्र जगमोहन का बताया जा रहा है।
मृतक
- आशीष पुत्र प्रेम दास, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक)
- नीलेश भुनिया उम्र-23 वर्ष पुत्र मदन मोहन N19 श्रीनगर न्यू गेठिया थाना सुनार पुर, कोलकाता, वेस्ट बंगाल।
- प्रदीप दास उम्र-55 वर्ष पुत्र गणेश दास 147 स्याम रोड़ नैथाई, 24 परगना वेस्ट बंगाल।