बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola (March 15/24) नौगांव विकासखंड के बलाडी और पुरोला विकासखंड के सुराणु सेरी, पुशेली और तेगड़ा के ग्रामीणों ने लोक सभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावानी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांवों में सड़क के लिए प्रशासन द्वारा लिखित रूप आश्वासन नहीं मिलता वह लोकसभा चुनावों में वोट नहीं करेगें।
पुरोला विकासखंड के सुराणु सेरी ग्राम पंचायत के पुसेली, तेगड़ा के ग्रामीणों ने मौके पर समस्याओं को सुनने पहुंचे तहसीलदार जिनेंद्र सिंह रावत, नायब तहसीलदार रविन्द्र असवाल सहित लोक निर्माण विभाग, टौंस वन प्रभाग के कर्मियों के समक्ष ग्रामीणों ने लोक सभा चुनावों का बहिष्कार की चेतावनी पत्र प्रशासन को सौंपा। इस दौरान मोहन दास, सते सिंह, मनी राम, ओमप्रकाश, सतीश जोशी, शांता, मन सिंह आदि उपस्थित थे।
वहीं नौगांव विकासखंड के बलाडी के ग्रामीणों ने गांव में सड़क न पहुंचने पर कुछ दिन पूर्व तहसीलदार बड़कोट को लोकसभा चुनावों में वोट न करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्थानीय प्रशासन लिखित रूप से सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त नहीं करता वह लोकसभा चुनावों में वोट नहीं करेगें। उक्त जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह असवाल ने मिडिया को दी।