ब्रेकिंग न्यूज : dream11 ने (नैनीताल)बिन्दुखत्ता के संतोष को रातोंरात बना दिया करोड़पति
परिजनों में खुशी की लहर, जितने के बाद घर पर लगा है बधाई देने वालों का तांता
Dehradun। ड्रीम 11 ने नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता निवासी युवक को रातोंरात करोड़पति बना दिया है। युवक ने भारत–इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी–20 मैच में ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते। जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को भारत–इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी–20 मैच में उत्तराखंड नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता इन्द्रानगर–2 निवासी संतोष उर्फ सोनू कोहली dream11 पर टीम बनाकर पहले स्थान पर रहा और पुरस्कार स्वरूप 1 करोड़ रुपए जीते। जिससे परिजनों में खुशी की लहर है। संतोष के घर पर तब से बधाई देने वालों का तांता लगा है। बताते चलें कि संतोष ने अपनी टीम में भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान और मोईन अली को उपकप्तान बनाया था। हार्दिक ने संतोष को सर्वाधिक पॉइंट दिलवाये। जिससे संतोष प्रथम विजेता रहते रातोंरात करोड़ पति बन गया। हार्दिक पांड्या ने मैच में 51 रन बना और 4 विकेट लेकर भारत को 50 रन से मैच जिताया था।