कोविड के चलते दो साल स्थगित रहा मेला, इस बार बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
नौगांव (उत्तरकाशी)। Covid कोविड के चलते दो साल बाद आयोजित रवाईं का सुप्रसिद्ध देवराणा मेला आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर रासों–तांदी लगाकर जमकर थिरके। करीब 4 : 45 बजे हुई मूसलाधार बारिश ने मेले में खलल डाल दिया। बारिश से बचने का कोई उपाय न होने के चलते लोग खूब भीगे। लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं रही।यमुनाघाटी के आराध्य देव रुद्रेश्वर महादेव तियां थान से दोपहर करीब 3 बजे देवराणा पहुंचे। जिसके बाद भव्य मेला आयोजित हुआ। 4 बजे पौराणिक मान्यता के अनुरूप रुद्रेश्वर देवता के पश्वा ने लकड़ी से बने शेर की पीठ पर चढ़कर सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया। मेले में जौनसार, बावर और यमुनाघाटी के तीनों विकासखंडों से लोग पहुंचे थे। 4 : 45 बजे हुई मूसलाधार बारिश ने मेले में खलल डाल दिया। बारिश से बचने का कोई उपाय न होने के चलते लोग खूब भीगे। लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं रही। आज रात्रि को रुद्रेश्वर महादेव मटयाली गांव में पहुंचेंगे। कल वहां आयोजित होने वाले मेले के बाद आराध्यदेव रुद्रेश्वर महादेव करीब एक महीने तक विभिन्न गांव में जाकर अपना आशीर्वाद देंगे।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन परमार, तियां थान के अध्यक्ष दीवान सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा विजय सिंह रावत, अनुज रावत (अन्ना भाई), सुमन नौटियाल, अमित रावत, विपिन रावत, अनोज नौटियाल, शिवम चौहान और स्थानीय पुलिस उपस्थित रही। पुलिस की मौजूदगी में मेला शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।