राजनीति

पुरोला बीडीसी बैठक में छाए नहरों की मरम्मत, सड़कों का डामरीकरण और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के मुद्दे

Purola (उत्तरकाशी)। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में आज बीडीसी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई नहरों की मरम्मत, सड़कों का डामरीकरण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, कूड़ा निस्तारण की बुनियादी समस्या छाई रही।

ग्राम प्रधान अरविंद द्वारा तहसील पुरोला के अंर्तगत सिंचाई नहरों के मरम्मत कार्य नहीं कराए जाने का मामला सदन में उठाया। ईई द्वारा बताया गया कि गुंदियाट गांव, करड़ा, स्वील कलस्टर के अंर्तगत कई नहरों के मरम्मत कार्यो की स्वीकृति मिल चुकी है शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य रमा रावत ने गुंदियाट गांव हाइड्रम योजना को तत्काल सुचारू कराने की मांग की। स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दौरान ग्राम प्रधान महर गांव द्वारा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर एएनएम को क्षेत्र में भेजने की मांग की। उन्होंने यह भी शिकायत की एएनएम क्षेत्र में गत एक साल से टिका लगाने नहीं आ रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एएनएम को क्षेत्र में भेजने के निर्देश एसीएमओ को दिये। जल संस्थान के कार्यों की चर्चा के दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि पहले चरण में पेयजल संयोजन का कार्य हो चुका है। दूसरे चरण में स्रोत से पेयजल लाइनों का कार्य किया जाएगा। स्वजल के कार्यों पर चर्चा की गई। पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा द्वारा कूड़े निस्तारण के बारे में जानकारी दी। साथ ही ऐसे लाभार्थी जो शौचालय विहीन है वे अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे। उसके बाद दस्तावेजों का परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वन विभाग के कार्यों पर भी चर्चा की गई। डीएफओ द्वारा वनों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की। क्षेत्र पंचायत सदस्य हुडोली निकेंद्र नेगी द्वारा नौगांव पुरोला सड़क मार्ग के किनारे वाले खतरनाक पेड़ों के निस्तारण करने की मांग की। जिलाधिकारी ने वन एवं लोनिवि को तहसील मोरी और पुरोला के अंर्तगत सड़क मार्ग पर आने वाले खतरनाक पेड़ों का संयुक्त सर्वे कर हटाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्य द्वारा स्यालुका सड़क मार्ग पर बेरियर लगाने की मांग की। लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बेस्टी रामा बैंड सड़क निर्माण करने की मांग की। पुरोला बाईपास सड़क मार्ग निर्माण की भी मांग की गई। पिकेडी (पुरोला-करड़ा–दलेड़ी) तक सड़क विस्तारीकरण कराने की मांग की गई। ग्राम प्रधान जगदीश द्वारा शुराणु सेरी सड़क 16 वर्षों से नहीं बनने का मामला सदन में उठाया और उन्होंने सड़क निर्माण कराने की मांग की। पीएमजीएसवाई विभाग के अंर्तगत सड़कों के बारे में चर्चा की गई। ग्राम प्रधान द्वारा कंताड़ी सड़क मार्ग का डामरीकरण का कार्य निम्न गुणवत्ता करने की शिकायत की गई। ग्राम प्रधान कोटी द्वारा कमल नदी से गुंडियाट गांव सड़क मार्ग के डामरीकरण कराने की मांग की गई। जिस पर ईई पीएमजीएसवाई द्वारा बताया गया कि धनराशि उपलब्ध होते ही डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। विद्युत विभाग के कार्यों पर चर्चा के दौरान ग्राम प्रधान धिवरा द्वारा सिंचाई लिफ्ट योजना के अंर्तगत स्थापित ट्रांसफर को शिफ्ट कराने की मांग की गई। पूर्ति विभाग के कार्यों पर चर्चा की गई। डीएसओ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विभाग की राशन कार्ड को लेकर तीन योजना चल रही है। जिसमें अपात्रों को ना पात्रों को हां योजना के तहत सफेद, गुलाबी कार्ड से अपात्रों को बाहर निकाला जा रहा है। ताकि पात्र लाभार्थियों को यह कार्ड जारी किये जा सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की। बीडीसी में मत्स्य, समाज कल्याण, बाल विकास, युवा कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, उद्यान, कृषि, जल निगम, उरेड़ा, पशुपालन, शिक्षा, उद्योग आदि विभागों पर भी चर्चा की गई। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा सदन में अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं का निस्तारण यथा समय सुनिश्चित कराएं। जिन समस्याओं का निस्तारण सम्बंधित विभाग द्वारा किया जाता है उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

ये रहे उपस्थित : ज्येष्ठ प्रमुख सरिता रावत, विधायक प्रतिनिधि पवन नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य रमा रावत, एसडीएम शालिनी नेगी, डीडीओ केके पंत, एसीएमओ यमुनावैली आरसी आर्य, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह, डीएसओ संतोष भट्ट, ईई लोनिवि दीपक कुमार, तहसीलदार चमन सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button