पुलिस
ब्रेकिंग न्यूज : विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते कानूनगो को किया गिरफ्तार
देहरादून। विजिलेंस विभाग की टीम ने आज कानूनगो को 10 हजार की रिश्वत मांगते कानूनगो को रंगे हाथ धरा है। देहरादून जिले के डोईवाला में भू परिवर्तन ( कृषि से अकृषि ) करने के एवज में 10 हजार रिश्वत मांग रहे कानूनगो डोईवाला मोती लाल पुत्र शिकलचन्द को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।