Naugaon (उत्तरकाशी)। मुंगरा पुल के पास यमुना नदी में एक दुकानदार ने छलांग लगा दी। उफनाती नदी के बहाव में युवक बह गया या तो डूब गया है। जिससे वह लापता हो गया है। विधायक पुरोला, स्थानीय लोग ,पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है। एसडीआरएफ द्वारा युवक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। भारी बारिश और अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है। सोमवार को फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि नगर पंचायत नौगांव के वार्ड नंबर–3 (निकट स्टेट बैंक नौगांव) निवासी दुकानदार अनिल सिंशवाल (38) पुत्र टीकाराम सिंशवाल मूल निवासी जनपद टिहरी ने आज शाम करीब 6 बजे मुंगरा गढ़ के पास यमुना नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ गंगनानी की टीम ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन दुकानदार का कोई सुराग नहीं लगा। भारी बारिश और अंधेरा ज्यादा होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है। युवक की खोजबीन के लिए कल सुबह फिर अभियान चलाया जाएगा।
एसडीआरएफ टीम : कांस्टेबल, राजेश कुमार, यशवंत सिंह, संदीप पंवार, सुलेमान , सपन, सुनील थे।