Dehradun। ऋषिकेश–बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर नीर गुड्डू के पास कार खाई में जा गिरी है। हादसे में कार सवार 04 लोगों की मौत हो गई और 02 घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना मुनि की रेती एसएसआई रमेश कुमार सैनी के अनुसार ऋषिकेश/बदरीनाथ मार्ग स्थित नीर गड्डू के पास एक कार, वाहन संख्या (UK07 TD 5686) दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। कार में चालक सहित 6 लोग सवार थे। जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है। घायलों को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं और बद्रीनाथ यात्रा पर जा रहे थे।