खाई में लुढ़कते समय पेड़ में लटक गई बस, जवानों को आई हल्की-फुल्की चोटें
जवानों को चल्थी के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पोस्ट के लिए रवाना किया
चंपावत। टनकपुर/पिथौरागढ़ हाईवे पर आज सुबह आईटीबीपी की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से बच गई। बस लुढ़कते समय पेड़ में अटक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन/पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस सवार सभी 12 जवानों को बाहर निकाला। जवानों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सभी को चल्थी के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पोस्ट के लिए रवाना कर दिया गया। सभी जवान 14वीं वाहिनी के थे। बताया जा रहा है कि ये बस पिथौरागढ़ के जाजर देवल जा रही थी।