पर्यटनपुलिसस्वास्थ्य

चारधाम यात्रा : डीएम अभिषेक रुहेला ने लिया यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं का जायजा 

भंडेली गाड़ के पास खस्ताहाल पैदल मार्ग को तत्काल दुरस्त करने के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए निर्देश

naugaon (उत्तरकाशी)। चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर आज जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर बरसात में उत्पन्न छोटी-छोटी समस्याओं एवं आधारभूत सुविधाओं को जल्द ठीक करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा कि बरसात के बाद आगामी दिनों में चारधाम यात्रा में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इसलिए सभी विभाग अपने–अपने विभागीय कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने जानकीचट्टी में घोड़ा/खच्चर पार्किंग के साथ ही पैदल मार्ग पर नियमित साफ/सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक, जैविक-अजैविक कूड़े के उचित निस्तारण करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिए। साथ ही यात्रियों एवं श्रदालुओं के लिए पैदल मार्ग पर स्वच्छ पीने के पानी की आपूर्ति यथा समय सुचारू रखने को कहा। यात्रा मार्ग पर समस्त शौचालयों में पानी की उपलब्धता एवं नियमित स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा। जिलाधिकारी ने भंडेली गाड़ में निर्माणाधीन पैदल मार्ग को अगले तीन दिन के भीतर आवागमन के लिए सुचारू करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। डीएम ने कहा कि पैदल मार्ग पर बरसात में जहां-जहां फिसलन हो रही है वहां पर चुना आदि डाला जाए। ताकि सुरक्षित आवाजाही हो सके। बरसात में कतिपय स्थानों में बाधित विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही पैदल मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। घोड़े/खच्चरों के लिए चरी और कुंड में पीने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पशु चिकित्साधिकारी को दिए। स्वास्थ्य विभाग को पैदल मार्ग पर पर्याप्त ऑक्सीजन दवाई आदि रखने के साथ ही एफएमआर और यात्रा पड़ाव में पर्याप्त डॉक्टर की तैनाती यथा समय रखने को कहा। इस मौके पर एसडीएम बड़कोट देवानंद शर्मा, सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी, ईई बड़कोट मनोहर सिंह बिष्ट, पशुचिकित्साधिकारी भरत दत्त ढौंडियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रमेशचंद्र आर्य, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्याम लाल, पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी रहे।

दोनों धाम में शुरुआत में यात्रियों का आवगमन बड़ी संख्या में हुआ। मानसून सीजन के बाद वापस आगामी दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। यात्रा मार्ग पर बरसात में जहां–जहां कमियां उत्तपन्न हुई है उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है।  –अभिषेक रुहेला जिलाधिकारी उत्तरकाशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button