सूबे के कोने–कोने से आए युवा राजधानी की सड़कों पर उतरे,
भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग न मानने पर उग्र आंदोलन को चेताया
Dehradun। सूबे की राजधानी देहरादून में आज राज्य के कोने–कोने से जुटे बेरोजगार युवाओं ने परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर सचिवालय तक महारैली निकालकर विरोध दर्ज कराया है। बेरोजगारों संघ ने uksssc और विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने मांगों को न मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बताते चलें कि प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर बेरोजगारों में भारी रोष व्याप्त है। हर रोज प्रदेश के जिलों में बेरोजगार युवाओं द्वारा रैलियां निकाली जा रही है। आज बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार के आह्वान पर सूबे की राजधानी में कोने–कोने से आए बेरोजगार युवा परेड ग्राउंड (dehradun) में एकत्रित हुए। उसके बाद सैकड़ों बेरोजगारों ने भर्ती घोटालों के खिलाफ राजधानी की सड़कों पर उतरकर सचिवालय कूच कर अपना विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान युवा नकल माफियाओं, सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बेरोजगारों का कहना है कि राज्य गठन से अबतक जितनी भी परीक्षाएं हुई उन सब की सीबीआई से जांच कराई जाए। और पकड़े गए नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। जिससे ओ कभी जेल से छूट न पाएं। साथ ही गलत तरीके से नौकरी पाए लोगों को हटाया जाना चाहिए।