एसपी उत्तरकाशी ने गिरफ्तारी टीम को दिया 5000 रुपए का ईनाम
उत्तरकाशी। कोतवाली पुलिस ने दो किलो 34 ग्राम चरस के साथ 02 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। विधिक कार्यवाही गतिमान है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने गिरफ्तारी टीम को 5000 रुपए से पुरस्कृत किया है।
युवा पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने जब से उत्तरकाशी जिले की कमान संभाली है तब से लगातार नशे के सौदागरों पर लगाम कसी जा रही है। जनपद में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, जिसमें सफलता भी मिल रही है। एसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना/कोतवाली प्रभारी/एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को नशा तस्करों की निगरानी कर उन्हें चिन्हित करते हुये उनकी धर-पकड करने के उचित दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं कोतवाल उत्तरकाशी दिनेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी एवं कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशा तस्करों की निगरानी कर सुरागरसी-पतारसी करते गत रविवार देर सायं चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कुटेटी देवी मन्दिर के पास लम्बगांव रोड से दो युवक मनवीर सिंह (32) पुत्र प्रताप सिंह पंवार और हरी सिंह (28) पुत्र शिवदत्त सिंह राणा निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी को मोटरसाईकिल संख्या (UK10A-1088) से 02 किलो 34 ग्राम) अवैध चरस की सौदेबाजी करते पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वाहन सीज कर दिया गया है। पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह इसे खुद ही थोड़ा-थोड़ा करके तैयार करते हैं तथा बाद में अच्छे मुनाफे के लिए इसे ग्राहकों से सम्पर्क कर बेचते हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस टीम
- एसएसआई उमेश नेगी, कोतवाली उत्तरकाशी
- सिपाही नरेन्द्र पुरी-कोतवाली उत्तरकाशी
- सिपाही चन्द्रमोहन नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी
- सिपाही नीरज-कोतवाली उत्तरकाशी
- सिपाही दीपक कोतवाली
- सिपाही काशीष भट्ट एसओजी
- सिपाही पवन एसओजी
- सिपाही प्रशान्त राणा एडीडीएफ
“समाज में नशे का जहर घोलकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। अवैध नशे के कारोबार में सलिंप्त व्यक्तियों की हमारी टीम लगातार निगरानी कर उन्हें चिन्हित कर रही है, नशा तस्करों के पास अवैध पदार्थ चाहे कम हो या अधिक मात्रा में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अवैध नशे के सौदागरों के प्रति हमारा धर-पक्कड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।”– अर्पण यदुवंशी, पुलिस कप्तान उत्तरकाशी।