
नगर पंचायत नौगांव को अस्तित्व में आए 9वां साल बीतने को, लेकिन अबतक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं
यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव है नौगांव नगर पंचायत, पार्किंग न होने से हर रोज लग रहा है रूक–रूक कर जाम
Naugaon (उत्तरकाशी)। बरसात कम होने के बाद यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफे और बाजार में आड़े/तिरछे खड़े वाहनों के कारण हर रोज नगर पंचायत नौगांव में जाम का झाम लग रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। जाम को खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशकत करनी पड़ती है।
बरसात के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में दिनप्रतिदीन हो रही बढ़ोतरी और बाजार में आड़े/तिरछे खड़े वाहनों के कारण हर रोज बड़कोट रोड पर स्तिथ पेट्रोल पंप से लेकर देहरादून रोड पर सौली तक जाम का झाम लग रहा है। वाहन रेंग–रेंग कर चल रहे हैं। आज दिनभर रुक–रुक कर जाम लगता रहा। जिससे स्थानीय लोगों, तीर्थयात्रियों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पंचायत नौगांव को बने लगभग 9 वर्ष बीतने को हैं, लेकिन अभी तक नगर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर पंचायत नौगांव के वार्ड–5 में यात्रा को देखते जो अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, वहां इन दिनों गाजर घास उगी है। जिससे वह अस्थाई पार्किंग यूज में नहीं है। राज्य में डेंगू से कई लोग पीड़ित हैं। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा न शहर में फॉगिंग की जा रही है। न बरसात के बाद उगे घास को काटा गया है। जिससे डेंगू का खतरा बना है।