नगर निगम कोटद्वार के गोविंद नगर से शनिवार को तीन किशोर स्कूटी सवार होकर निकले थे घूमने
Kotdwar (पौड़ी)। जनपद पौड़ी के कोटद्वार नगर निगम में पड़ने वाले गोविंदनगर के 03 किशोर शनिवार से लापता थे। जिनके शव आज सुबह वन विभाग की सूचना पर कोटद्वार पुलिस/एसडीआरएफ ने तीनों किशोरों के शव खोह नदी से बरामद किए हैं। और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गए। बच्चों की मौत की खबर से कोटद्वार शहर में शोक की लहर है और परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम कोटद्वार के गोविंदनगर से 03 किशोर 3 दिन पहले (10 सितंबर) को एक स्कूटी पर सवार होकर घूमने निकले थे, जिनके बाद से न तो उनसे कोई संपर्क हो पाया है और न ही उनकी कोई सूचना मिल पाई है। आसपास के क्षेत्रों में पता करने पर मालूम हुआ कि तीनों युवकों को झूला पूल स्टेडियम के पास खोह नदी के किनारे देखा गया था। जिस पर उनके नदी में डूबने की संभावना पर एसडीआरएफ टीम सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। आज प्रातः वन विभाग से मिली सूचना के बाद कोटद्वार पुलिस/एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर पांचवे मील के पास खोह नदी से तीनों किशोरों के शवों को बरामद किया। एसडीआरएफ टीम ने तीनों शवों को नदी से निकाल कर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मृतकों का विवरण
- आर्यन(16) पुत्र वीरेंद्र सिंह और नमो छेत्री (15) पुत्र संजीव निवासी, गोविंद नगर कोटद्वार।
- दीपक(13)पुत्र कृष्ण कुमार बीहड़ बिजनोर, (उत्तरप्रदेश)।
रेस्क्यू टीम
- आरक्षी विकास रमोला।
- आरक्षी दीपक नेगी।
- चालक नरेंद्र रावत।