सड़क पर आया है भारी मलबा, दो जेसीबी मशीन लगी है हटाने में
Dehradun। यमुनोत्री नेशनल हाईवे अगलाड पुल के पास पहाड़ी दरकने से बंद हो गया है। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी है। एनएच विभाग की जेसीबी मशीनें मलबे को हटाने में जुटी है। खुलने में लग सकता है करीब 01 घंटा।