- BBC ख़बर का असर
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Mori/purola (May 17/24) कुछ दिन पूर्व एक युवक द्वारा मोरी सान्द्रा पुल से टोंस नदी में एक कुत्ते को फेंकने का वीडियो बनाया गया और वह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा था। जिसके सम्बन्ध मे कल बैनोल के एक युवक ने मोरी थाने में एक शिकायती पत्र दीया जिस पर आज पुलीस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर दी गई।
मोरी विकास खंड के सांद्रा झूला पुल से सांद्रा निवासी अकबर द्वारा एक कुत्ते के नवजात पिल्ले को 100 मीटर ऊंचाई से टौंस नदी में फेंकने और उसके साथी द्वारा उसका वीडियो बनाया गया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिसका संज्ञान लेते हुए BBC ख़बर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया। स्थानीय लोग भी इस कृत्य से आहत हुए हैं जिस पर बैनोल निवासी विपेन्द्र सिंह ने थाना मोरी को तहरीर दी गयी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में आज अकबर और एक अन्य युवक के खिलाफ़ IPC व पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थाना प्रभारी मोरी अशोक चक्रवर्ती का कहना है कि बेजुबान/पशुओं के विरुद्ध इस प्रकार की क्रूरता को लेकर पुलिस-प्रशासन गम्भीर है, ऐसे कुकृत्य करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।