केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दी डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी की सौगात
47 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा फायदा
देहरादून। मोदी सरकार ने एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने इस बार कर्मियों के ‘महंगाई भत्ते’ में तीन फीसदी वृद्धि की सौगात दी है। इसका फायदा 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
बुधवार को आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है। तीन प्रतिशत वृद्धि के बाद अब डीए 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत हो जाएगा। केंद्र सरकार का DA में वृद्धि का यह फैसला एक जनवरी, 2022 से लागू होगा। नियमानुसार सरकारी कर्मियों-पेंशनधारको को जनवरी से फैसला लागू होने तक के समय का बकाया (एरियर ) भी दिया जाएगा।
सभी केंद्रीय कर्मियों को वह बढ़ोतरी जुलाई माह के वेतन में दी गई थी। उस वक्त सरकार ने एक और आदेश जारी किया था। उसमें कहा गया कि एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक ‘डीए’ फ्रीज था। उस अवधि के दौरान डीए की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन 18 महीनों में ‘डीए’ की दर 17 प्रतिशत ही मानी जाए। इसका अर्थ यह निकाला गया कि सरकार ने एक जुलाई 2021 से 28 प्रतिशत डीए देने की जो घोषणा की है, वह बढ़ोतरी 24 घंटे में हो गई। कर्मियों का एकाएक 11 प्रतिशत डीए बढ़ गया।