यमुनोत्री धाम : एडीएम उत्तरकाशी ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा
मां यमुना के दर्शन करने हर साल देश-विदेश से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
नौगांव। विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा को देखते एडीएम उत्तरकाशी और उपजिलाधिकारी बड़कोट ने जानकीचट्टी पहुंचकर यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गत मंगलवार को एडीएम उत्तरकाशी तीर्थपाल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, सीओ सुरेंद्र सिंह भण्डारी बडकोट और स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
एडीएम तीरथपाल ने चारधाम यात्रा को सुगम बनाने हेतु पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने, संवेदशील/दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित करने, मोड/डेंजर जोन पर साईन बोर्ड लगाने एवं होटल स्वामियों के साथ यात्रा व्यवस्था से सम्बन्धित गोष्टी आयोजित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ सय्यद रफी अहमद, स्वास्थ्य विभाग, राजेश कुमार पन्त ईई एनएच, गजेंद्र दत्त बहुगुणा इस्पेक्टर बड़कोट सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रही।