उत्तरकाशी : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर का समापन्न
करड़ा गांव में लगा था राजकीय बर्फिया लाल जुवांठा महाविद्यालय पुरोला का शिविर
नौगांव। राजकीय बर्फिया लाल जुवांठा महाविद्यालय पुरोला द्वारा करड़ा गांव में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस का शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन्न हो गया है। बुधवार को बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला द्वारा करड़ा गांव में आयोजित एनएसएस शिविर के समापन्न कार्यक्रम की शुरुआत सरिता रावत जेष्ठ प्रमुख पुरोला और ग्राम प्रधान करड़ा अंकित रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आये अथितियों और ग्रामीणों का खूब मनोरंजन किया।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ फातिमा खान, प्राचार्य डॉ एके तिवारी विनोद प्रकाश रतूड़ी, डॉ भूपाल सिह कार्की, प्राध्यापक डॉ गणेश प्रसाद रतूड़ी, डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी, डॉ कृष्ण देव रतूड़ी, डॉ विशम्बर जोशी सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ने उनकी ग्राम पंचायत में स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य करने व जनता को जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया।
स्वयंसेवकों ने शिविर के दौरान ग्रामीणों को किया जागरूक : राजकीय प्राथमिक विद्यालय करड़ा में आयोजित शिविर में एनएसएस स्वयंसेवियों ने सात दिनों तक गांव के आसपास साफ-सफाई, प्राकृतिक जलस्रोत का जीर्णोद्धार एवं जल संरक्षण एवं सन्वर्धन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया।