शिक्षा

सरकारी स्कूलों की बदलती तस्वीर, निजी विद्यालयों को दे रहे मात!

पहल

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की हालत में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में पुरोला विकासखंड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटि एक नजीर बन कर सामने आ रही है।…

Purola (उत्तरकाशी)। जनपद के पुरोला विकासखण्ड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी में अभी 111 छात्र–छात्राएं अध्यनरत है। इस विद्यालय में सीमांत गांव सर बड़ियाड क्षेत्र से कई छात्र-छात्राएं यहां पर अध्ययनरत हैं। इतना ही नहीं कई अभिभावकों ने, निजी विद्यालयों से अपने बच्चों को हटाकर इस विद्यालय में दाखिला दिलाया है। जिसके पीछे का कारण यहां पर तैनात शिक्षक/शिक्षिकाएं अपनी योग्यता का 100 प्रतिशत बच्चों को देते हैं। जिसका नतीजा यहां के बच्चों में साफ झलकता दिख रहा है।

इतना ही नहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य पृथ्वी सिंह रावत द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास व अपने अधीनस्थ शिक्षकों को समय–समय पर कक्षा में पढ़ाने का आधुनिक वातावरण तैयार करते रहते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हैदराबाद के एक संस्थान के कुछ एक्सपर्ट टीचरों द्वारा ऑनलाइन अंग्रेजी, विज्ञान, गणित जैसे विषय पढ़ाने की बात भी रखी है जो अगले माह से शुरु हो जायेगी। जिससे बच्चों के अध्यापन में और सुगमता आयेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button