मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां
भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
राज्य सरकार की नहीं गिना पाए को भी नेता एक भी योजना
महंगाई , बेरोजगारी को दिखी मार, नहीं जुटा पाए भीड़
पुरोला। पुरोला विधानसभा चुनाव के नौगांव चौराह पर आयोजित कार्यक्रम में पुहंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के पक्ष में मांगे वोट। सोमवार को नौगांव पहुंचे सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि भाजपा गरीब लोगों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और केंद्र में मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को बुलंद कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा भाजपा सरकार ने किसानों, बेरोजगारों, नौजवानों, महिलाओं और बुजुर्गों सभी का ध्यान कोई न कोई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। कहा भाजपा में परिवारवाद की राजनीति नहीं है और एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक बन सकता है। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है और परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देती है। इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी ने भी भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर मोरी प्रमुख वचन पवार,लोकेश नौटियाल राजपाल पवार, नवीन गैरोला, राजेंद्र शर्मा, भगवान शर्मा, आदि लोग मौजूद थे।