मोरी में मालचंद का ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत
सिगतुर पट्टी में सम्मानित जनमानस का मिला अपार समर्थन
पुरोला। कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद ने चुनाव प्रचार तेज कर मोरी क्षेत्र में जनसंपर्क कर डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया। क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद को अपना पूर्ण जनसमर्थन दिया।
भृमण कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड मोरी के सिगतुर पट्टी के पासा, कुनारा, लुदराला, पोखरी ,मौताड़, बनुगाड़, बदाऊ,बागी गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा मालचंद जी का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। वहीं शनिवार को आज मालचन्द ने पुरोला ब्लॉक के ग्रामसभा नेत्री, चन्देली, सौन्दाडी, स्वील, ठडूंग, हुडोली, पाणी, कन्ताडी, विणाई, नैलाड़ी, गोठुका, विनगदेरा मल्ला में जाकर डोर टू डोर प्रचार कर सम्मानित जनता जनार्दन से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर अंकित शाह , मोहित शाह विनोद राणा, लखन चौहान, महदेव असवाल, प्रवीण चौहान , विकास चौहान, सुमित रावत, गौतम असवाल, नितेश जोशी, देवराज नेगी, आशीष नेगी, पूर्व प्रमुख लोकेंद्र रावत, श्रीदेव रावत सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।