यमुनोत्री विधानसभा से आखरी दिन भाजपा के बागी पूर्व राज्यमंत्री जगबीर भंडारी और कांग्रेस प्रत्याशी (निवर्तमान जिलाध्यक्ष) दीपक बिजल्वाण ,राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के विशाल सिंह बिष्ट, बसपा के जगवीर रावत, आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार व जीत सिंह राणा ने यमुनोत्री विधानसभा से आज नामांकन कराया। जगवीर भंडारी ने डबल इंजन की सरकार पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दीपक बिजलवान ने अपना नमांकन करवाते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है ।और अब वक्त आ चुका है जब उत्तराखंड का आम जनमानस फूके हुए इंजन को उतार कर फेंकने को तैयार है। गंगोत्री विधानसभा सीट हेतु राजनैतिक दल सपा के विजय बहुगुणा एवं जय महाभारत पार्टी के बाबू राम भौंडियाल द्वारा नामांकन किया। वहीं पुरोला विधानसभा सीट हेतु राजनैतिक दल बसपा की उजला देवी , सपा के चैन सिंह व राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी के राम प्रसाद द्वारा नामांकन किया गया!