कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद ने करवाया नामांकन डबल इंजन की सरकार पर लगाए आरोप
पुरोला विधानसभा कांग्रेश प्रत्याशी
पुरोला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद ने जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में अपना नामांकन करवाते हुए भाजपा पर विकास विरोधी व नौजवानों को बेरोजगारी में धकेलने का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने रवाई घाटी के काश्तकारों के साथ खिलवाड़ किया है।
पुरोला विधानसभा से भाजपा के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके मालचंद ने आज कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करवाते हुए भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाया की डबल इंजन सरकार ने देश के युवाओं के साथ मात्र छलावा किया है पूरे 5 साल बेरोजगारों पर लाठियां भाजी हैं तो वही अपनी सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना निकाली है और 5 साल में 3 मुख्यमंत्री इस गरीब प्रदेश को को दिए साथ ही कहा कि जहां डबल इंजन की सरकार नौजवानों और बेरोजगारों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही है तो वही महंगाई से आम आदमी की कमर तोड़ दी है आज खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे है आम आदमी की पहुंच से आटा दाल सब्जी रोटी बहुत दूर हो चुके हैं साथ ही रवाई घाटी की वर्षों पुरानी सब्जी मंडी की मांग को भी पूरा नहीं कर पाई मजबूरन क्षेत्र के काश्तकारों को देहरादून नजीबाबाद ,सहारनपुर ,दिल्ली आदि के व्यापारियों को ओने पौने दामों पर अपनी नगदी फसल बेचनी पड़ रही है साथ ही अस्पतालों में आए दिन गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले डबल इंजन की सरकार की प्रदर्शन को अच्छी तरह दर्शाती है