
Mori (उत्तरकाशी)मोरी में दलित युवक के मंदिर में प्रवेश को लेकर मचे बवाल के बाद आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के आदेशानुसार एक प्रतिनिधिमंडल मोरी के सालरा/ बैनोल गांव में हुई घटना के संबंध में आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष धनीलाल लाल शाह एवं यमुना घाटी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों का प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों से मुलाकात कर आपस में सदभाव और भाई चारा बनाने का संदेश दिया साथ ही दोनों पक्षों से आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

गांव में घटी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की दोनों पक्षों से जानकारी लेने की बाद प्रतिनिधि मंडल थाना अध्यक्ष मोरी मोहन कठेत से भी मिले इस अवसर पर अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष सफरी लाल,धीरेंद्र रावत, जयेंद्र रावत, ओम प्रकाश रावत, खुशहाल रावत, महावीर रावत, अनिल रांगड, आशीष रावत,पीडी कौशिक, बंटू राणा, विनोद रावत सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।