डिब्रूगढ़ (sikim)।सिक्किम से पुरोला आ रही नवोदय विद्यालय की छात्राओं के साथ ट्रेन में सवार 2 सेना के जवानों ने छेड़खानी की, छात्राओं के विरोध करने के बाद जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिक्किम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं के साथ नशे में धुत दो जवानों ने छेड़खानी की। छात्राओं के विरोध करने के बाद दोनों जवानों को रेल थाना छपरा में गिरफ्तार कर लिया गया है जहां उनका मेडीकल भी करवाया गया है दोनों जवान नशे में धुत थे।
उत्तर सिक्किम के पोडोंग जवाहर नवोदय विद्यालय के आठ छात्राएं माइग्रेट होकर के उत्तरकाशी जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगीर पुरोला आ रहे थे। छात्राओं के साथ पीटीआई विनय कुमार व शिक्षिका प्रिया भी सफर में थे। कक्षा नौ की सात छात्राएं व एक छात्र, दो शिक्षकों के साथ सफर कर रहे थे ये सभी न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन में सवार थे।
हाजीपुर और छपरा के बीच रात ट्रेन में सफर कर रहे नशे में धुत दो जवानों ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। छात्राओं ने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए अपनी शिक्षिका को बताया जिस पर उन्होंने टीटी को घटना की जानकारी दी टीटी द्वारा आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने कंट्रोल रूम को उक्त घटना के बारे में जानकारी दी गई जिस पर छात्राओं ने शिकायती पत्र देकर दोनों जवानों को छपरा रेलवे स्टेशन पर हिरासत करवाया गया।आरोपित जवान अमरजीत कुमार जम्मू कश्मीर के रामगढ़ के रहने वाला और दूसरा जवान पंजाब के मानसा जिले के खेड़ा खुर्द गांव निवासी आईटीबीपी जवान मुकेश कुमार के खिलाफ रेल थाना छपरा में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में रेलवे कोड सोनपुर भेजा गया हालांकि सभी छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय धूनगिरी (पुरोला)पहुंच गए हैं यहां उनकी काउंसलिंग करा दी गई है।