Purola (उत्तरकाशी)। जनपद के पुरोला विकासखंड के देवदुंग में धर्मांतरण मामले में करड़ा गांव के कुछ लोगों के नाम सामने आने के बाद प्रधान संगठन के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान अंकित रावत सख्त हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ग्रामसभा के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित रखकर सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
पुरोला विकासखंड के देवदुंग में धर्मांतरण मामले में ग्राम सभा करड़ा के कुछ लोगों का नाम आने के बाद प्रधान अंकित रावत सख्त हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में लिप्त लोगों का मामला बीडीसी बैठक में उठाकर सरकार से मिलने वाले जातिगत आरक्षण पर रोक की मांग की जायेगी। उन्हें तत्काल गांव में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर उनका समाजिक बहिष्कार किया जायेगा। जिन लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए ग्राम पंचायत की छवि को धूमिल करने व सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का कार्य किया है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गांव में उनके खिलाफ लोग मुखर हो गए हैं। आगामी बीडीसी बैठक में इनके खिलाफ प्रस्ताव लाकर सरकार से इनके राशन कार्ड, वोटर कार्ड, परिवार रजिस्टर नकल, मनरेगा जॉब कार्ड और इनको मिलने वाले जातिगत आरक्षण पर रोक लगाने की मांग की जायेगी।