Dehradun 5 murder case : पुजारी ने मां, पत्नी और तीन बेटियों की गला रेतकर की निर्मम हत्या, गिरफ्तार
दुःखद
Dehradun। जनपद देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र के नागाघेर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गला रेतकर निर्मम हत्या की दी। जानकारी के अनुसार महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश ने अपनी मां, पत्नी तथा तीन बेटियों की गला रेत कर हत्या की गई है। एसएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घटना देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र की है। जांच में सामने आया है कि घर के चाकू से ही अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चियों की गला रेत कर बेटे ने निर्मम हत्या की। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसपी देहात कमलेश उपाध्याय से मामले के बारे में जानकारी ली। आरोप है कि बेटे ने माँ बितन देवी(75), पत्नी नीतू देवी(36),पुत्री अपर्णा(13)अन्नपूर्णा(9) और स्वर्णा(11) वर्षीय की हत्या की। हत्यारोपी महेश कुमार तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीय एक पुत्री कृष्णा भी है, जो अपने बुआ के घर तपोवन में है।