देहरादून/पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र देकर पुरोला में आई आपदा से निपटने के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की है। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता देने के लिए कटिबद्ध है।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में बताया कि पुरोला विधानसभा की आराकोट बंगाल, फतेपर्वत,पंचगाई,ओडूर, भड़ासु, मासमोर,पिंगल, रामा सिराई, कमल सिराई पटियों में आपदा ने कृषि योग्य भूमि, सड़कें, पेयजल लाइन, पैदल रास्ते, पुलिया, विद्युत आपूर्ति, दूरसंचार आदी तबाह हो गए हैं। जिन्हें पुनः पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार को स्पेशल पैकेज पुरोला विधानसभा को जारी करना चाहिए क्योंकि पुरोला विधानसभा के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि और बागवानी पर ही टिका हुआ है।
जहां से पलायन जीरो प्रतिशत है। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री से वार्ता में कहा कि यदि इनके मुख्य व्यवसाय को पटरी पर न लाया गया तो मजबूरन इन लोगों को रोजगार हेतु क्षेत्र से बाहर पलायन करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक दुर्गेश्वर लाल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार आपदा से प्रभावित लोगों के साथ है। उनके जीवन को पुनः पटरी पर लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है और वे उसके लिए कार्य भी कर रहे हैं।